भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझको मेरी मुश्किलों का हल / रामश्याम 'हसीन'
Kavita Kosh से
मुझको मेरी मुश्किलों का हल बता ऐ ज़िन्दगी!
कैसा होगा आने वाला कल? बता ऐ ज़िन्दगी!
मुझको ख़ुद्दारी ने मारा है मुझे मालूम है
तू किसे क़ातिल कहेगी? चल बता ऐ ज़िन्दगी!
चाहकर भी जिससे अब तक मैं निकल पाया नहीं
किन मरासिम की है ये दलदल? बता ऐ ज़िन्दगी!
ज़िन्दगी से ज़िन्दगी भर मैं यही कहता रहा
जिसमें तुझको जी सकूँ वह पल बता ऐ ज़िन्दगी!
जब कोई रिश्ता नहीं तुझसे मेरा तो ऐ 'हसीन' !
क्यूँ मेरे दिल में मची हलचल? बता ऐ ज़िन्दगी!