Last modified on 29 अप्रैल 2019, at 20:51

मुझमें बसता है एक अम्बेडकर / अनिता भारती

देखो !
मुझमें बसता है एक अम्बेडकर
देखो !
तुममें बसता है एक अम्बेडकर
जो हमारी
नसों में दौड़ते नीले खून की तरह
ह्रदय तक चलता हुआ
हमारे मस्तिष्क में समा जाता है

अरे साथी !
निराश ना हो ।
हमें पता है
जो यहाँ घुला है,
वही उठेगा
इस मिट्टी से एक दिन
फिर दुबारा
अपनी प्रतिमा गढ़ते हुए
नया भीमराव !