भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझसे ऐसा सवाल मत पूछो / शुचि 'भवि'
Kavita Kosh से
मुझसे ऐसा सवाल मत पूछो
बेसबब मेरा हाल मत पूछो
रोज़ मिलता नहीं सुकूँ यारो
कैसे है ये कमाल मत पूछो
कितने उत्तम रहे हैं बाबूजी
और बबुआ की चाल मत पूछो
ख़त जो आया कभी तो पढ़ते ही
क्यों हुए लाल गाल मत पूछो
आस टूटी है माँ की बेटे से
क्यो है ‘भवि’ वो निढाल मत पूछो