भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे किसी देवता की दरकार नहीं है / कल्पना पंत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे किसी देवता की दरकार नहीं है
उन अंधेरों में
जिन्हें जबरन हमारी आँखों पर थोपा जाता है
चलाए जाते हैं नश्तर
लहुलुहान आत्माओं पर
थके पाँवों पर ठोक दी जाती हैं कीलें
सामने खत्म किया जाता है इतिहास
जंजीरों को आज़ादी से जोड़ कर पेश किया जाता है
सलीबों पर सम्भावनाओं को लटकाकर
भविष्य का नक्शा बनाया जाता है
दिन को रात और रात को दिन की तरह
चाँदी की तश्तरी में मखमली पैरहन पहनाकर
कंदीलों में किसी मासूम के सपनों को जलाकर की गयी रोशनी में सामने लाया जाता है
हाहाकार को संगीत बनाकर
जीते जी जीवन का मर्सिया गाने वाले
समय में
मुझे किसी देवता की दरकार नहीं है।