भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे कोई परेशानी नहीं है / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'
Kavita Kosh से
मुझे कोई परेशानी नहीं है
ज़रा सी भी तो हैरानी नहीं है
लुटेरे ही लुटेरे हैं यहाँ सब
कोई भी शक्ल अनजानी नहीं है
मेरी क़िस्मत में सहरा का सफ़र है
लिखी है प्यास और पानी नहीं है
जो मेरे साथ चलना है, चले आओ
रहे-उल्फ़त में वीरानी नहीं है
'रक़ीब'-ए-दिल पे फिर बिजली गिराई
समझकर ये, कि दिल फ़ानी नहीं है