भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे ख़बर थी वो मेरा नहीं पराया था / फ़रहत शहज़ाद
Kavita Kosh से
मुझे खबर थी वो मेरा नहीं पराया था
पर धड़कनों ने उसी को खुदा बनाया था
मैं ख़्वाब-ख़्वाब जिसे ढूंढता फिरा बरसों
वो अश्क़-अश्क़ मेरी आँख में समाया था
तेरा कुसूर नहीं जान मेरी तन्हाई
ये रोग मैने ही खुद जान को लगाया था
तमाम शहर में एक वो है अजनबी मुझसे
के जिसने गीत मेरा शहर को सुनाया था
उसकी यादों का दिया बुझता नहीं
उसके बिना दीपक भी जलता नहीं
पता था छोड़ देगा वो एक दिन वो अंधरे में,
फिर भी उसके लिए दिल से दीपक जलाया था