मुझे नज़र आते हैं पागल दीवाने
जो पानी पर चले थे
आख़िरी लम्हे तक अपनी आस्था के भरोसे
और समुद्र में डूब गए थे
वे अब तक झकझोरते हैं
मेरी डगमग करती नाव को
निष्ठुरता से जीते हुए मैं परे धकेलता हूँ
उन अकड़ चुके हाथों को
मैं उन्हें परे धकेलता हूँ
साल दर साल
अँग्रेज़ी से अनुवाद : असद ज़ैदी