भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे देखा भी है / अनामिका अनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने कितने किए क़सीदे
आज उघाड़े हमने
तब जाकर इतनी सी हक़ीक़त
तुमने देखी है

कितनी अपनी छवियाँ धूमिल
कर बाहर निकलूँगा ।

कितना अनगढ़ हूँ मैं,
अभी तुम्हें
बताना बाक़ी है ।

कितने और मुखौटों को
चीर-फाड़ कर फेकूँगा
फिर आइने में
ख़ुद को
ज़रा -ज़रा सा देखूँगा ।