भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे दो सुनने अन्तर्गान / रामइकबाल सिंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे दो सुनने अन्तर्गान,
मधुरतम सरगम के सन्धान।

दीप की उस लौ में सन्दीप्त,
जलन जिसका जीवन-संगीत,
अन्ध तम से जो परे अतीत,
निरन्तर करती ज्योति-प्रदान।

चमकती चपला में छविमान,
ध्वनित करती जो अभिनव तान,
एक सुर का गोपन व्याख्यान,
गगन की वीणा में सुनसानं

तरंगित सरिता में गतिमान,
दीर्ण कर जो गिरि-शृंग-वितान,
हुलस जाती होने लयमान,
सिन्धु में महाआयतनवान।

सुगन्धित सुमनों में सानन्द,
एक छवि का रच मनहर छन्द,
लुटाते जो कुंकुम मकरन्द,
भुवन में सुधामयी मुसकान।