भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे नहीं अच्छा लगता / मानिक बच्छावत
Kavita Kosh से
मुझे नहीं अच्छा लगता
बहुत-सी जगहों पर जाना
मुझे नहीं अच्छा लगता
बेवक़्त लोगों का आना
मुझे नहीं अच्छा लगता
बेसुरा गाना
मुझे नहीं अच्छा लगता
बेमन से परोसा खाना
मुझे नहीं अच्छा लगता
बिना कुछ किए बहुत कुछ पाना
मुझे नहीं अच्छा लगता
लोगों को भला-बुरा सुनाना
मुझे नहीं अच्छा लगता
झूठ बोलकर करना बहाना
मुझे नहीं अच्छा लगता
लोगों को ठगना-सताना
मुझे नहीं अच्छा लगता
अर्थहीन लिखना-लिखाना
मुझे नहीं अच्छा लगता
बहुत से लोगों से मिलना
मुझे नहीं अच्छा लगता
ठिठोली करना बेवज़ह हँसना-हँसाना
मुझे नहीं अच्छा लगता
दूसरों के कन्धों से बन्दूक चलाना
मुझे नहीं अच्छा लगता
ऎसा कुछ करना
जिससे बाद में पड़े पछताना!