मुझे पराजित नहीं किया गया / नीलोत्पल
मुझे पराजित नहीं किया गया
बस, यहीं तक थी मेरी हद
मैं यहीं तक लड़ सकता था।
मेरे आगे देवताओं की लम्बी फौज थी
मैंने उनसे कुछ कहा नहीं
वे मुझे देख सकते थे, इस तरह मेरी हार पर
वे मुस्करा नहीं सकते थे
वे सभी चुप थे
मैं घुटनों के बल ज़मीन पर था, लेकिन
वहां कितनी शांति थी
मिट्टी बदन को छू रही थी
हवा मेरे साथ थी
और हम बिखर रहे थे
अपने-अपने कोनों में
यक़ीन से,
इस वक़्त मेरे पास कुछ नहीं हैं
चीज़ों और देवताओं के जंगल में
मैंने महसूस किया
मुझे पराजित नहीं किया गया
मैं देख सकता था उन आँखों में
जो पत्थर से ज़्यादा चमकदार और नुकीली थी
मैंने कहा- मुझे मत दो अपनी पत्थर आवाज
मुझे नहीं चाहिए पत्थरों का पारस
मैं यहां हूं इस भीड़ के सामने
इस हालात में ज़ख़्मी कि बोल सकता हूं
बोल सकता हूं अपना टूटना-गिरना
मैं गिरा हूं मंदिर की घंटियों से टूटकर,
इस तरह बचा अपमानित होने से
मुझे वहां मत खोजो
इतिहास के धुंधले पन्नों में,
परम्परा की डोंडी से, जहां मुनादी अब बंद कर दी गई,
देवताओं के मुखों में
आख़िरकार जिनके वरदान अभिशाप की तरह थे
मैं मुक्त हूं प्राचीन वैभवों
और उन उत्सवों से जो खमा दिए जाएंगे नदी में,
वासनाओं के बवंडर से जो उड़ा ले जाना चाहते थे मुझे
यक़ीन से,
इस वक़्त मेरे पास कुछ नहीं है
यही है मेरी हद कि
मुझे पराजित नहीं किया गया