भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे मनुष्य नहीं बनना / नीरव पटेल / मालिनी गौतम
Kavita Kosh से
जन्तु बनकर जीना मंज़ूर है
मुझे मनुष्य नहीं बनना
मैं कम से कम इन्द्रियों में काम चला लूँगा
मैं अमीबा बनकर जी लूँगा
मुझे नहीं चाहिए पंख
मुझे नहीं छूना आकाश
मैं पेट के बल सरकूँगा
साँप या छिपकली बनकर
चाहे आकाश में उड़ जाऊँ
घास या रजकण बनकर
अरे, मैं फ्रूजो के टापू पर
फ्राइड बनकर रह लूँगा
पर मुझे मनुष्य नहीं बनना
मुझे अस्पृष्य मनुष्य नहीं बनना
मुझे हिन्दू मनुष्य नहीं बनना
मुझे मुस्लिम मनुष्य नहीं बनना ।
अनुवाद : मालिनी गौतम