भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे मालूम नहीं / हुम्बरतो अकाबल / यादवेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे गाँव ने देखा
चुपचाप मेरा
वहाँ से निकल जाना

शहर
अपने प्रपँचों में
इतना फँसा रहा
कि उसको सुध नहीं
कौन आया कौन गया...

न सिर्फ़ किसान बने रहने
मुझसे छूट गया
बल्कि मैं मज़दूर बन गया।

मुझे मालूम नहीं
इसको क्या कहना चाहिए
तरक्की...
या पिछड़ जाना।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र