भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे यदि मिले स्वर्ग का द्वार / सुमित्रानंदन पंत
Kavita Kosh से
मुझे यदि मिले स्वर्ग का द्वार
विनय हो मेरी बारंबार,
मदिर अधरों वाली सुकुमारि
पिलाए मुझे प्रणय मधु धार!
नहीं मुझमें ऐसा तप त्याग
मिले मुझको दुर्लभ अपवर्ग,
हृदय में जो साक़ी की आग
सुरा की घूँट मुझे हो स्वर्ग!