भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे संदेह है / कुँवर दिनेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वह व्यक्ति जो हँस रहा अधिक है,
मुझे उस पर संदेह है।

वह व्यक्ति जो रो रहा अधिक है,
मुझे उस पर संदेह है।

वह व्यक्ति जो बोल रहा अधिक है,
मुझे उस पर संदेह है।

वह व्यक्ति जो चुप रहता अधिक है,
मुझे उस पर संदेह है।

वह व्यक्ति जिसमें अनुरक्ति अधिक है,
मुझे उस पर संदेह है।

वह व्यक्ति जिसमें रोष अधिक है,
मुझे उस पर संदेह है।

वह व्यक्ति जिसमें दर्प अधिक है,
मुझे उस पर संदेह है।

वह व्यक्ति जिसमें विनय अधिक है,
मुझे उस पर संदेह है।

जो दिखता है जैसा, हो भी वैसा,
यह आवश्यक तो नहीं।

चेहरा होता है मन का आईना―
मुझे उस पर संदेह है।