Last modified on 7 जुलाई 2010, at 04:21

मुझे होना होता है / ओम पुरोहित ‘कागद’

नहीं बरसता पानी
नहीं उपजता अनाज
इसी लिए
मुझे होना होता है
झळते-बळते थार में
और तू मुझ अकाल का
रोना रोता है!
अरे ओ मानवी!
नैतिकता
ईमानदारी
राष्ट्रीयता और शिष्टाचार में
मेरा होना तो
तेरे ही हाथों
थोपा-भरपा गया है
उसे क्यों नहीं कौसता
क्यों नहीं करता
जर सी भी कोशिश
तबियत से हटाने की
और
क्यों करने देता है मुझे
वहां अखूट आराम?
जिस दिन
तू अपने आस-पास से
हटा देगा ऎसे अकाल
तो सच मान
अपने आप चलाजाएगा
तेरी मरुधरा से
यह अकाल।