भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझ को तेरी दीद का अरमान है / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'
Kavita Kosh से
मुझको तेरी दीद का अरमान है
और दिल में यास का तूफ़ान है
अपनी हस्ती का जिसे इरफान है
कौन कहता है कि वो अंजान है
नित नये अपनों के खाता है फ़रेब
दिल हमारा किस क़दर नादान है
दिल जलाता हूँ तुम्हारी राह में
रौशनी का बस यही सामान है
चश्म में पिंहाँ है उनका इंतिज़ार
और दिल में प्यार का तूफ़ान है
जी रहे हैं हम तुम्हारे वास्ते
इसलिए जीना बहुत आसान है
आदमी को खा रहा है आदमी
आदमी की क्या यही पहचान है।