भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझ में ख़ुशबू बसी उसी की है / 'रम्ज़ी' असीम
Kavita Kosh से
मुझ में ख़ुशबू बसी उसी की है
जैसे ये ज़िंदगी उसी की है
वो कहीं आस-पास है मौजूद
हू-ब-हू ये हँसी उसी की है
ख़ुद में अपना दुखा रहा हूँ दिल
इस में लेकिन ख़ुशी उसी की है
यानी कोई कमी नहीं मुझ में
यानी मुझ में कमी उसी की है
क्या मिरे ख़्वाब भी नहीं मिरे
क्या मिरी नींद भी उसी की है