भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुट्ठी में है लाल गुलाल / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
नोमू का मुंह पुता लाल से,
सोमू का पीली गुलाल से।
कुर्ता भीगा राम रतन का,
रम्मी के हैं गीले बाल।
मुट्ठी में है लाल गुलाल।
चुनियाँ को मुनियाँ ने पकड़ा,
नीला रंग गालों पर चुपड़ा।
इतना रगड़ा जोर-जोर से,
फूल गए हैं दोनों गाल।
मुट्ठी में है लाल गुलाल।
सल्लू पीला रंग ले आया,
कल्लू ने भी हरा उड़ाया।
रंग लगाया एक-दूजे को,
लड़े भिड़े थे परकी साल।
मुट्ठी में है लाल गुलाल।
कुछ के हाथों में पिचकारी,
भरी बाल्टी रंग से भारी।
रंग-बिरंगे सबके कपड़े,
रंग-रंगीले सबके भाल।
मुट्ठी में है लाल गुलाल।
इन्द्रधनुष धरती पर उतरा,
रंगा, रंग से कतरा-कतरा।
नाच रहे हैं सब मस्ती में,
बहुत मज़ा आया इस साल।
मुट्ठी में है लाल गुलाल।