Last modified on 6 फ़रवरी 2009, at 15:22

मुठ्ठियों में रेत भर कर चुप रहे / जहीर कुरैशी


मुट्ठियों में रेत भरकर चुप रहे
लोग मरु-थल से गुजरकर चुप रहे

धूप,मिट्टी,जल हवा दुश्मन हुए
बीज धरती पर बिखरकर चुप रहे

पहले डरते थे तो चिल्लाते भी थे
किछ दिनों से लोग डरकर चुप रहे

जुल्म होते देखना आदत बनी
लोग सड़कों पर ठहरकर चुप रहे

अंतत:
 वे लोग बम-से फट पड़े
जो हृदय में आग धरकर चुप रहे