भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुठ्ठियों में रेत भर कर चुप रहे / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मुट्ठियों में रेत भरकर चुप रहे
लोग मरु-थल से गुजरकर चुप रहे

धूप,मिट्टी,जल हवा दुश्मन हुए
बीज धरती पर बिखरकर चुप रहे

पहले डरते थे तो चिल्लाते भी थे
किछ दिनों से लोग डरकर चुप रहे

जुल्म होते देखना आदत बनी
लोग सड़कों पर ठहरकर चुप रहे

अंतत:
 वे लोग बम-से फट पड़े
जो हृदय में आग धरकर चुप रहे