भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुड़कर, अब अपने को देखो / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
मुड़कर, अब अपने को देखो और मुझे!
कहाँ छोड़ आए थे अथ में!
चढ़ भागे सोने के रथ में!
सो मैं लेकर हार खड़ा हूँ
आज तुम्हारे स्वागत-पथ में!
अब अपने सपने को देखो और मुझे!
तब तो तुमने बिहँस दिया था
प्रथम-प्रथम जब दरस दिया था!
खनिज-मलिन मेरी माटी का
पावक ने जब परस किया था!
अब मेरे तपने को देखो और मुझे!