Last modified on 28 फ़रवरी 2010, at 10:18

मुड़-मुड़ के न देख मुड़-मुड़ के / शैलेन्द्र

मुड़ मुड़ के न देख, मुड़ मुड़ के
ज़िंदगानी के सफ़र में तू अकेला ही नहीं है
हम भी तेरे हमसफ़र हैं
मुड़ मुड़ के न देख ...

आए गये मंज़िलों के निशाँ
लहरा के झूमा झुका आसमाँ
लेकिन रुकेगा न ये कारवाँ
मुड़ मुड़ के न देख ...

नैनों से नैना जो मिला के देखे
मौसम के साथ मुस्कुरा के देखे
दुनिया उसी की है जो आगे देखे
मुड़ मुड़ के न देख ...

दुनिया के साथ जो बदलता जाए
जो इसके ढाँचे में ही ढलता जाए
दुनिया उसी की है जो चलता जाए
मुड़ मुड़ के न देख ...