भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुद्दत के बाद दोस्त पुराना मिला मुझे / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
मुद्दत के बाद दोस्त पुराना मिला मुझे
मर्कज़ पे जैसे वक़्त ही ठहरा मिला मुझे
मुद्दत के बाद आईने के रू-ब-रू हुआ
हैरां था मेरा अक्स भी धुँधला मिला मुझे
वो ऐब ही गिनाता रहा मेरे हर घड़ी
दुनिया की भीड़ में कोई अपना मिला मुझे
गीता की यूँ ही झूठी क़सम खा रहे थे सब
इक बेजुबान शख़्स ही सच्चा मिला मुझे
जो आरजू-ए-हुस्न में दिल था मचल गया
‘अज्ञात’ कुछ ही दिन में वो टूटा मिला मुझे