भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुद्दत हुई कि सैरे-चमन को तरस गये / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
मुद्दत हुई कि सैरे-चमन को तरस गये
गुल क्या, गुबारे-बू-ए-समन को तरस गये
हां ऐ सकूते-तिश्नगी-ए-दर्द कुछ तो बोल
कांटे ज़बां के आबे-सुख़न को तरस गये
दिल में कोई सदा है न आंखों में कोई रंग
तँ के रफ़ीक़ सोहबते-तन को तरस गये
इस अहदे-नौ में कद्रे-मताए-वफ़ा नहीं
हम रस्मो-राहे-अहदे-कुहन को तरस गये
मंज़िल की ठंडकों ने लहू सर्द कर दिया
जी सुस्त है कि पांव चुभन को तरस गये
अंधेर है कि जल्व-ए-जानां के बावजूद
कूचे नज़र के एक किरन को तरस गये।