भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुद्दत हो गई साज़-ए-मोहब्बत खोल दे अब ये राज़ / जगन्नाथ आज़ाद
Kavita Kosh से
मुद्दत हो गई साज़-ए-मोहब्बत खोल दे अब ये राज़
वो मेरी आवाज़ हैं बाहों में उन की आवाज़
कितनी मनाज़िल तय कर आया मेरा शौक़-ए-नियाज़
ऐ नज़रों से छुपने वाले अब तो दे आवाज़
क्यूँ हर गाम पे मेरा दिल है सजदों पे मजबूर
क्या नज़दीक कहीं है तेरी जलवा-गाह-ए-नाज़
असल में एक ही कैफ़ियत की दो तस्वीरें हैं
तेरा किब्र ओ नाज़ हो या हो मेरा जज़्ब-ए-नियाज़