भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुद्रा / जगदीश जोशी / क्रान्ति कनाटे
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
रात की काली रेत में
मुझे सुनाई देती है
समुद्र की इन्द्रधनु मुद्रा ।
अन्धकार का दृढ़ आलिंगन
मुझे तुमसे दूर-दूर ले जाता है ।
और मैं अपने ही साथ
एकदम अकेला हो जाता हूँ ।
दूज के चान्द की नाव में सवार
मैं निकल पड़ता हूँ
किसी अनजानी दिशा की ओर ।
केले के पत्ते-सी मखमली हवा को चीरने
एक पेड़
सुख से अधीर हो उठा है ।
सृष्टि का यह शयनकक्ष
ओस के दर्पण
निर्वसन पवन और पेड़
और रात
और समुद्र की इन्द्रधनु मुद्रा ।
मूल गुजराती से अनुवाद : क्रान्ति कनाटे