भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुनाफ़ा मुश्तरक है और ख़सारे एक जैसे हैं / सरफ़राज़ शाहिद
Kavita Kosh से
मुनाफ़ा मुश्तरक है और ख़सारे एक जैसे हैं
कि हम दोनों की क़िस्मत के सितारे एक जैसे हैं
मैं एक छोटा सा अफ़सर हूँ वो इक मोटा सा मिल-ओनर
मगर दोनों के इन्कम गोश्वारे एक जैसे हें
हर इक बेगम अगरचे मुनफ़रिद है अपनी सज-धज में
मगर जितने भी शौहर हैं बिचारे एक जैसे हैं
वो थाना हो शिफा-ख़ाना हो या फिर डाक-ख़ाना हो
रिफ़ाह-ए-आम के सारे इदारे एक जैसे हैं
कोई ख़ुश-ज़ौक़ ही ‘शाहिद’ ये नुक्ता जान सकता है
कि मेरे शेर और नख़रे तुम्हारे एक जैसे हैं