भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुफ़्त प्रेम / नेहा नरुका
Kavita Kosh से
मैंने सुना था
इस दुनिया में
कुछ भी मुफ़्त में नहीं मिलता
हर मुफ़्त चीज़ की क़ीमत
कभी न कभी
चुकानी होती है
इसलिए मैंने
चीज़े नहीं ख़रीदीं
प्रेम किया
बदले में मुझे
'और अधिक प्रेम' मिला
इस प्रेम में
'अधिक' की क़ीमत
मुझे ज़िन्दगी भर चुकानी पड़ी ।