भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुर्गा फार्म से (5) / सत्यनारायण सोनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
अभिजात के
पोल्ट्री फार्म में
पल रहे चूजे,
पर चूजों की नहीं
कोई जात।

फुदकते
दाना चुगते
कब सोचा चूजों ने-
उन्हें भी
बन जाना होगा
भोजन
सामने पड़े
चुग्गे की भांत।

और यह भी
कब सोचा
चूजों ने
कि जिनकी भुजाओं को
वे बनाएंगे
बलिष्ठ,
पुष्ट करेंगे
अंग-प्रत्यंग
और जिनकी धमनियों में
रक्त बन दौड़ेंगे,
होगी भला उनकी
जात क्या!

2004