भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुलाक़ात / सुनील कुमार शर्मा
Kavita Kosh से
कितनी बारिशों को
पिया हमने,
कितने बसंतों को
जिया हमने
कभी पिघलती ग्रीष्म में
खुद को तपाया
शिशिर को
उम्मीदों से गर्माया
पतझड़ में भी
स्वयं पीड़ा-पतिकाओं को गिराया
हर बार कुछ नए
सिलसिलों को उगाया
कभी खुद को खुद से
न मिलाया हमने
इस सफ़र में बाकी है
बस एक मुलाकात॥