भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुश्किल के दिन भी काटें हैं इस एतबार में / ममता किरण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुश्किल के दिन भी काटें हैं इस एतबार में
देखेंगें जिंदगी को कभी तो बहार में।

जो भी किया है उसने अता पास है मेरे
मन की मुराद पाना है कब इख़्तियार में।

कह के गया है मुझसे न आने को फिर कभी
आँखें बिछी है फिर भी मेरी इंतजार में।

साँसें भी अपनी छोड़कर आ जाऊं तेरे पास
कैसी अजब कशिश है ये तेरी पुकार में।