भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुश्किल समय / बैर्तोल्त ब्रेष्त / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपनी मेज़ के पास खड़े होकर
खिड़की से झाँका मैंने बाहर
अपनी बग़ीचे में
अचानक दिखाई दी मुझे
काले मकोये की झाड़ी ।

लटके हुए थे
झाड़ी पर
लाल और काले मकोये ।

और मुझे याद आ गए
अपने बचपन के वे दिन
जब आउग्सबुर्ग में रहते थे हम
वहाँ भी हमारे घर के बाहर
लगा हुआ था
मकोए का एक झाड़ ।

मैं देर तक खड़ा
उस झाड़ी को ताकता रहा
और बचपन के उन दिनों को
याद करता रहा ।

मन में आई यह बात —
क्या जाऊँ और लेकर आऊँ चश्मा
ताकि ध्यान से देख सकूँ
झाड़ी की लाल शाखाओं पर फल रहे
उन लाल-काले मकोयों को ?

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय