Last modified on 29 अगस्त 2025, at 02:57

मुश्किल है किसके वास्ते / रसूल हमज़ातफ़ / साबिर सिद्दीक़ी

— मुश्किल है किसके वास्ते ये ज़िन्दगी की राह ?
— उसके लिए भरोसा न जिस पर कोई करे ।
— किसके लिए, बताओ, कठिनतम है ज़िन्दगी ?
— उसके लिए, भरोसा किसी पर न हो जिसे ।

रूसी भाषा से अनुवाद : साबिर सिद्दीक़ी