भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुश्ताक़ है उश्शाक़ तेरी बाँकी अदा के / वली दक्कनी
Kavita Kosh से
मुश्ताक़ है उश्शाक़ तेरी बाँकी अदा के
ज़ख़्मी है महबाँ तेरी शमशीर-ए-जफ़ा के
हर पेच में चीरे के तिरे लिपटे हैं आशिक़
आलम के दिलाँ बंद हैं तुझ बंद-ए-क़बा के
लरज़ाँ हैं तिरे दस्त अगे पंजा-ए-ख़ुर्शीद
तुझ हुस्न अगे मात मलायक हैं समा के
तुझ ज़ुल्फ़ के हल्के में है दिल बंद 'वली' का
टुक मेहर करो हाल उपर बे सर-ओ-पा के
तनहा न 'वली' जग मिनीं लिखता है तिरे वस्फ़
दफ़्तर लिखा आलम ने तिरी मदह-ओ-सना के