Last modified on 14 जुलाई 2011, at 11:56

मुस्कराना मुझे भी आता है / श्रद्धा जैन

मुस्कराना मुझे भी आता है
बेसबब कौन मुस्कराता है

भूलना चाहती हूँ मैं जिसको
क्यूँ वही शख्स याद आता है

किसको को है इंतज़ार खुशियों का
रेत पर कौन घर बनाता है

सामने आइना मेरे रख कर
क्यूँ नज़र से मुझे गिराता है