भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुस्तक़र की ख़्वाहिश में मुंतशर से रहते हैं / साबिर
Kavita Kosh से
मुस्तक़र की ख़्वाहिश में मुंतशर से रहते हैं
बे-कनार दरिया में लफ़्ज़ लफ़्ज़ बहते हैं
सब उलट-पलट दी हैं सर्फ़-ओ-नहव-ए-देरीना
ज़ख़्म ज़ख़्म जीते हैं लम्हा लम्हा सहते हैं
यार लोग कहते हैं ख़्वाब का मज़ार उस को
अज़-रह-ए-रवायत हम ख़्वाब-गाह कहते हैं
रौशनी की किरनें हैं या लहू अंधेरे का
सुर्ख़-रंग क़तरे जो रौज़नों से बहते हैं
ये क्या बद-मज़ाक़ी है गर्द झाड़ते क्यूँ हो
इस मकान-ए-ख़स्ता में यार हम भी रहते हैं