भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुहब्बत की तू अब कहानी बदल दे / अनीता मिश्रा
Kavita Kosh से
मुहब्बत की तू अब कहानी बदल दे
अगर हो सके तो निशानी बदल दे।
सदा वक़्त कब एक जैसा रहा है
मिला वक़्त तो हुक्मरानी बदल दे
नहीं काम आये जो अपने वतन के
वो कमज़र्फ अब तो जवानी बदल दे।
हमें आपसे अब शिकायत नहीं है,
मगर शर्त आदत पुरानी बदल दे।
तरसती जमीं एक कतरा को अब तो
बचा जल ज़रा जिंदगानी बदल दे।
जो किस्मत में लिख्खी जुदाई ये तेरी
अनिता तो अब हर निशानी बदल दे