भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुहब्बत के कई दिलकश नज़ारे रोज़ आते हैं / विकास
Kavita Kosh से
मुहब्बत के कई दिलकश नज़ारे रोज़ आते हैं
चले आना मेरी छत पर सितारे रोज़ आते हैं
नहीं ईमान बिकते हैं कहा उसने मुझे साहब
मगर ईमान के कपड़े उतारे रोज़ आते हैं
भुलाकर भी नहीं तुमको भुला पाया अभी तक मैं
पुराने ख़त जो खाबों में तुम्हारे रोज़ आते हैं
अगर तुम दूर होते हो तुम्हें ये तो पता होगा
तुम्हारे आइने को हम निहारे रोज़ आते हैं
बढ़ा है कद हमारा आजकल शायद इसी कारण
शहर से गांव तक किस्से हमारे रोज़ आते हैं