भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुहब्बत के साग़र छलकने लगे हैं / इब्राहीम 'अश्क़'
Kavita Kosh से
मुहब्बत के साग़र छलकने लगे हैं
वो दिल बन के दिल में धड़कने लगे हैं
ये कैसी वफ़ाओं की रितु आ गई है
ख़यालों में एक बेख़ुदी छा गई है
क़दम ज़िन्दगी के बहकने लगे हैं
उमन्गों के फूलों से दामन भरा है
मेरा ख़्वाब कैसे हक़ीक़त बना है
निगाहों में जुगनू झमकने लगे हैं
सितारों से आगे है दुनिया वफ़ा की
मगर हम ने की है तमन्ना वफ़ा की
जहाँ आज हैरत से तकने लगे हैं