भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुहब्बत बेच डाली है विरासत बेच डाली है / अनिरुद्ध सिन्हा
Kavita Kosh से
मुहब्बत बेच डाली है विरासत बेच डाली है
नई दुनिया के लोगों ने ये दौलत बेच डाली है
हवाओं में बिखरती है कहाँ आने की वो खुशबू
तेरे क़दमों की आहट ने शरारत बेच डाली है
हटा देते हैं पल भर में नज़र से शर्म के परदे
मुहब्बत करनेवालों ने शराफ़त बेच डाली है
सियासत के इशारों पर यहाँ इंसाफ़ होते हैं
हुआ क्या है कि मुंसिफ़ ने अदालत बेच डाली है
वो जिन हाथों में चूड़ी थी लिये हैं हाथ में पत्थर
सुना है हुस्नवालों ने नज़ाकत बेच डाली है