भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुहाने पर नदी और समुद्र-13 / अष्टभुजा शुक्ल
Kavita Kosh से
नदी !
तुम्हारा पानी
मत्स्यगंधा है या पवित्रकारक
मृदु है या कठोर ?
अपना टिकट, रसीद और आई० डी० प्रूफ़ दिखाओ
तुम्हारा हरापन इतना कम क्यों है
इतनी चिड़चिड़ी क्यों हो
कोई असाध्य बीमारी है क्या तुम्हें ?
वापस जाओ नदी
लौट जाओ
कोई खैराती अस्पताल नहीं है समुद्र