Last modified on 28 अगस्त 2013, at 00:48

मुहाने पर नदी और समुद्र-3 / अष्‍टभुजा शुक्‍ल

उधर नदी
मुड़-मुड़कर देखती थी
अपनी लम्बाई
और चली गई दूरी

इधर समुद्र
आकाश की छाती से
साध रहा था
अपनी छाती

नदी थक रही थी
चल-चलकर
समुद्र थक रहा था
पड़े-पड़े