भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मूर्त से / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
मूर्त से
अमूर्त की ओर
न जाने कब
शुरू हो गयी यात्रा
पथ चलते
कोई कहाँ जान पाता है कि
वह कहाँ पहुँचेगा
कब पहुँचेगा
और कैसे पहुँचेगा
या कभी कहीं पहुँच भी पायेगा
या बस यूँही चलता चलेगा
चलते - चलते
कहीं पहुँचने का आभास तो
तब होता है
जब कोई बाँह थाम ले
अनायास और पूछे कि
अरे मुझ तक कैसे आ पहुँचे