Last modified on 4 सितम्बर 2018, at 18:09

मृत्युबोध / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

चाह है आज इस क़दर बेज़ार,
खाँसता हो ज्यों मौत का रोगी,
दर्द की कुछ दवा तो कर लूँ, पर
क्या यही खुदकुशी नहीं होगी?