भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मृत्यु-भय / कुंदन सिद्धार्थ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साथ-साथ रहने के दिन
धीरे-धीरे कम होते जा रहे
पत्नी से कहा

कौन-सी नयी बात है
जन्म के बाद हर किसी की उम्र
हर दिन, हर रात कम होती जा रही
कहते हुए पत्नी मुस्करायी

जन्म-मरण का सत्य
इतना मुखर होने के बावजूद
मृत्युबोध में गहरे तक समायी पीड़ा घेर लेती है

जीवन खो देना
इस धरती पर प्रेम करने की
असंख्य संभावनाएँ खो देना है

मृत्यु का भय
दरअसल
प्रेम खो देने का भय है

यह बात
पत्नी से नहीं कहता
उसके साथ मुस्कराता हूँ