भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मृत्यु-सागर कहीं भीतर / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
हर समय
लहरा रहा है
मृत्यु का सागर कहीं भीतर हमारे
धार पर चढ़कर उसी की
साँस को हम साधते हैं
रात-दिन इच्छाओं का हम
पुल उसी पर बाँधते हैं
उसी से हैं
घूँट अमृत के मिले
या मिले आँसू हमें खारे
चाँद की परछाइयां
या धूप की दहकन
उसी ने है सँवारी
धड़कनों की सभी नौकाएँ
वहीं हमने उतारीं
देव-असुरों के
हुए संग्राम कितने
हाँ, उसी सागर किनारे
जन्मदिन हमने मनाए
उसी तट पर
कभी जागे- कभी सोये
यहीं सिरजे गीत हमने
संग उनके हँसे-रोये
और जूझे हैं
समय से उम्र भर हम
उसी तीरे - कभी जीते-कभी हारे