भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मृत्यु-1 / शुभाशीष चक्रवर्ती
Kavita Kosh से
मृत्यु संग न ले जाने का हठ कर रही है
मैं उसकी गोद में कूद जाता हँ
जीवन हँसता है
और
घेर लेता है
अपने शुरुआत के दिनों से