Last modified on 6 अप्रैल 2011, at 01:52

मृत्यु के चार बरस बाद माँ की याद / विष्णु नागर

माँ
देखती है
बेटे का बेटा

बेटा
बाप की गोद से
उछलता है

यहीं खेलाना माँ इसे
साथ न ले जाना।