भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

में समंदर तुम लहर / अंशु हर्ष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं प्रेम का समंदर हूँ
और तुम उसमें उठती लहर
कभी शांत कभी तीव्र गति से
भूल जाते हो कभी कभी
कि तेज बहाव
मुझे ठेस भी पहुचाएगा
बस उफन कर बाहर निकल जाते हो
और मैं हर बार अपने स्वाभिमान को
किनारे रख तुम्हे फिर से
समाने देती हूँ
खुद के अंदर
क्योंकि जानती हूँ मैं
मेरी गहराईयों में समाये
सीप और मोती
इसी उछाल से बाहर आएंगे