भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेघा बरसे सखी, रात भर / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेघा बरसे
सखी, रात भर
अब है धूप निकलने वाली

सोनबरन होंगी बूँदें सब
जो चंपा से झरीं लॉन पर
इन्द्रधनुष होने को आतुर
नये गीत का आखर-आखर

देखो पूरब की
खिड़की पर
छाने लगी सुबह की लाली

कंधे पर आकाश उठाये
खड़ा उधर है बूढ़ा बरगद
बजा बिगुल है -
लगता करती
है परेड ग्राउंड में गारद

अरे, उधर तो देखो
छत पर
दीपशिखा हे किसने बाली

पच्छिम में जो घटा सुरमई
उसमें छिपा इंद्र का धनुआ
वहीं उड़ रहा -
सतरंगी हो रहा
सगुनपाखी का मनुआ

भादों की पूनो
आने को
नहीं रहेंगी रातें काली